एमएलसी चुनाव: बरेली कमिश्नरी पहुंचे सपा उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन, जीत का दावा
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में एमएलसी चुनावों का घमासान तेज हो गया है। सपा भाजपा में एमएलसी सीटों पर कब्जा जमाने की जंग परवान चढ़ने लगी है। बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह ने मंगलवार को दिग्गज नेताओं के साथ नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। इससे फिलहाल यह सीट भाजपा के कब्जे में है। सपा उम्मीदवार भारी दल बल के साथ नामांकन पर्चा भरने कमिश्नरी पहुंचे। पर्चा दाखिल करने पहुंचे सपा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह ने कहा कि इस बार सपा की जीत पक्की है।
वहीं भाजपा नेताओं ने भी सीट जीतने का दावा किया। भाजपा के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त ने भी दिग्गज भाजपाईयों की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया। सपा उम्मीदवार के साथ इस दौरान सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान, पूर्व विधायक विजय पाल समेत तमाम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने जोश खरोश से अपनी मौजूदगी दर्ज की।