राज्यपाल- उच्च शिक्षामंत्री के हाथों मेडल पदक पाकर खिले स्टूडेंट्स के चेहरे, एमजेपीआरयू दीक्षांत समारोह आयोजित
सांसद संतोष गंगवार, कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह, आईआईटी गांधीनगर के निदेशक रजत मूना रहे मौजूद

न्यूज टुडे नेटवर्क। राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों डिग्री, मेडल व पदक पाकर रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों के चेहरे खिल उठे। मौका था रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के 20वें दीक्षांत समारोह का। गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के 20वें दीक्षांत समारोह का बरेली में उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर गुजरात के निदेशक रजत मूना और रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। मंत्रोच्चार के बीच राज्यपाल व उच्च शिक्षामंत्री समेत विशिष्ट अतिथियों ने पौधों को जल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने छात्रों को जीवन में कर्तव्य पालन और जिम्मेदारी के मूल्यों को समझाया। वहीं उच्च शिक्षामंत्री यसोगेन्द्र उपाध्याय ने छात्रों को सफलता के मंत्र देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने छात्रों को कर्तव्य परायणता की शपथ भी दिलायी। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री ने सफल छात्रों को डिग्रियां, मेडल, पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
