लखनऊ यूनिवर्सिटीः एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, 22 अगस्त से होंगी परीक्षाएं
न्यूज टुडे नेटवर्क। NAAC मूल्यांकन में A++ ग्रेड पाने वाला यूपी का एकलौता विश्वविद्यालय, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया हैं। 22 अगस्त से यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत करने जा रही है। रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने UG एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी किया। एंट्रेंस एग्जाम 22 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगा। इस बार ग्रेजुएशन कोर्सेज में कुल 4 हजार 457 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।
एक दिन पहले यानी शनिवार को एडमिशन के लिए निर्धारित लास्ट डेट को भी बढ़ाकर 12 अगस्त कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा की शुरुआत बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स से होगी।
12 अगस्त हो गई है लास्ट डेट
लखनऊ विश्वविद्यालय में अभी UG और PG सहित सभी कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट को 30 जुलाई से बढ़ाकर 12 अगस्त कर दिया गया है।
7 दिन का जारी हुआ शेड्यूल
फिलहाल UG यानी स्नातक प्रवेश परीक्षा का संभावित कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षाएं 7 दिन तक चलेंगी। बीएससी एग्रीकल्चर को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।
18 अगस्त को वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड
विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 18 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने लॉगिन पासवर्ड के जरिए उसे डाउनलोड कर सकेंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों की 4457 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। इनमें 442 सीटें डीएडब्ल्यूएस कोटे की हैं।
यह है शेड्यूल -
24 अगस्त - बीएलएड -11 से 12.30 बजे
24 अगस्त - बीएससी बायोलाजी -3 से 4.30 बजे
25 अगस्त -डीफार्मा -11 से 12.30 बजे
25 अगस्त - बीए -3 से 4.30 बजे
26 अगस्त -बीसीए -11 से 12.30 बजे
26 अगस्त -बीएससी मैथमैटिक्स - 3 से 4.30 बजे
27 अगस्त -एलएलबी (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड) - 11 से 12.30 बजे
27 अगस्त -बीबीए -3 से 4.30 बजे
28 अगस्त -बीकाम -11 से 12.30 बजे
28 अगस्त -बीकाम आनर्स -3 से 4.30 बजे
यहां बनेंगे परीक्षा केंद्र -
प्रवेश समन्यक ने बताया कि आवेदन की संख्या के आधार पर केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ कालेजों को भी केंद्र बनाया जाएगा। सभी केंद्र लखनऊ में ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीएनवाइएस, बीवोक, शास्त्री व बीए-बीएससी योग पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।