लखनऊ: डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले के आगे आयी नील गाय, गाडि़यां टकरायीं, कोई हताहत नहीं

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बीती रात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एयर बैग खुलने से चालक बाल-बाल बच गया। दरअसल, बीती रात गोसाईगंज इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की एक गाड़ी से नील गाय टकरा गई। जिसकी वजह से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं एयरबैग खुलने की वजह से गाड़ी का चालक बाल बाल बच गया। इस घटना पर गोसाईगंज इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि बीते रविवार की रात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का काफिला बनारस से लखनऊ आ रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गोसाईगंज के चांद सराय 2.6 किमी. प्वाइंट के पास अचानक काफिले के सामने नील गाय आ गई।

जिसकी वजह से काफिले के एक गाड़ी नील गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। कंट्रोल रूम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त वाहन को हाई-वे से हटवाया गया।  

WhatsApp Group Join Now
News Hub