Lucknow: बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले डा आनंदेश्वर पाण्डेय का हुआ अभिनंदन

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व up ओलंपिक संघ के महासिचव डा आनंदेश्वर पाण्डेय भारतीय ओलंपिक संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही आनंदेश्वर पाण्डेय कामनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की बैठक में भी आईओए का प्रतिनिधित्व करेंगे। शनिवार को डा पाण्डेय कामनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व राजधानी लखनउ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में डा आनंदेश्वर पाण्डेय का लखनउ ओलंपिक संघ की ओर से अभिनंदन व विदाई समारोह आयोजित किया गया।

लखनउ ओलंपिक संघ के महासचिव डा सैयद रफत जुबैर रिजवी ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग ले रहे भारतीय दल को शुभकामनायें देते हुए भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि डा आनंदेश्वर पाण्डेय कामनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हो रहे हैं। इससे पूर्व आनंदेश्वर पाण्डेय दिल्ली में 26 जुलाई को होने वाली बैठक में आईओए की ओर से हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर लखनउ के क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, लखनउ मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच मो नदीम समेत ओलंपिक संघ के कई सदस्य मौजूद थे।  

WhatsApp Group Join Now