लखनऊ: पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सीएम योगी ने किया संबोधित, स्‍टूडेंट्स से कही ये महत्‍वपूर्ण बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में भी आयोजित किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी शिरकत की। इस दौरान सीएम योगी  ने कहा कि तकनीकि रूप से डिग्री लेने के बाद छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की समस्‍या का सामना ना करना पड़े इसके लिए यूपी सरकार की ओर से दो करोड़ से अधिक छात्रों को टेबलेट और स्‍मार्टफोन वितरण करने की जिम्‍मदारी ली गयी है। अब तक 20 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को यह सुविधा उपलब्‍ध करायी जा चुकी है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  जी द्वारा 'परीक्षा पर चर्चा' के अवसर पर लखनऊ में विद्यार्थियों को टैबलेट व 'Exam Warriors' पुस्तक वितरण और 'विद्या समीक्षा केन्द्र' के उद्घाटन कार्यक्रम में...।

सीएम ने कहा कि देश के पहले सैनिक स्कूल में एकत्र होकर आप सभी पीएम की परीक्षा पर चर्चा में शामिल हो रहे हैं। यह सैनिक स्कूल 1960 में तत्कालीन सीएम डॉ. संपूर्णानंद जी ने स्थापित किया था। देश का पहला सैनिक स्कूल था। यूपी में वर्तमान में पांच सैनिक स्कूल अगले साल तक शुरू हो जाएंगे। यहां बालिकाओं को भी प्रवेश मिलता है। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now