लखीमपुर: भीषण हादसे में पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया गहरा दुख, अफसरों को दिए ये निर्देश

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के लखीमपुर में हुए भीषण हादसे में दो शिक्षकों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। यहां शाहजहांपुर से सवारियां भरकर पलिया आ रही जायलो कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गयी। हादसा मंगलवार सुबह तीन बजे के करीब हुआ। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से ड्राइवर ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम ने अफसरों को मौके पर जाकर बचाव एवं राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

मृतकों में हरदोई निवासी पिता-पुत्र, दो शिक्षक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जाइलों में कुल 11 लोग सवार बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर कार सवारों को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस 108 को जिला अस्पताल भेजते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

ये हैं मृतकों के नाम

राजकिशोर (54) पुत्र कृष्णदत्त शर्मा निवासी 234 विकास नगर हरदोई 
विनय (40) पुत्र राउत निवासी सुकखनपुरवा थाना निघासन जनपद जनपद खीरी
उमेश गंगवार (36) पुत्र परमकीर्ति निवासी ग्राम कनकपुर पोस्ट अहरा जिला रामपुर (शिक्षक)
हरनाम चन्द्र (31)  पुत्र नारायण चन्द्र निवासी ग्राम पदमपुर मिलक रामपुर (शिक्षक)
मत्तीउल्ला खान (64)  पुत्र सफकतउल्ला खां निवासी इब्राहिमपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी