जानिए, स्मार्टवाच के साथ आपकी सेहत का ये है कनेक्शन, पांच सौ रूपए से भी कम हो सकती है कीमत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 500 से कम में भी कोई ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सकती है जो आपकी हेल्थ और फिटनेस पर आपको सटीक अपडेट दे पाए। अगर आपका जवाब ना है, तो रुक जाइए हम आपको यहां ऑप्शन बताएंगे जो आप को स्मार्ट वॉचेस दिला सकती हैं वह भी500 से कम कीमत में। इसमें ना केवल आपको ही स्टाइलिश लुक मिलेगा बल्कि आपकी डेली एक्टिविटी भी ट्रैक होगी। 

जी हां! इतना ही नहीं साइकिलिंग से लेकर स्विमिंग और रनिंग से लेकर वर्कआउट जैसी तमाम एक्टिविटी के दौरान आप इसे पहन सकते हैं और अपने एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से ब्लूटूथ के द्वारा आप इसे कनेक्ट भी कर सकते हैं। आपको इसे चार्ज करने के लिए यूएसबी का पोर्ट तो दिया ही है, साथ में आपको हॉट रेड ब्लड प्रेशर और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे तमाम फीचर इसी में मिल जाएंगे। और यह कोई एक बात नहीं है बल्कि कई वाच की ऑप्शन आपको मिलेगा।

आइए देखते हैं...

Mi Smart Touch Screen Bluetooth Smart Watches

सबसे पहला ऑप्शन है ब्लैक कलर की स्मार्ट वॉच जिसमें ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी पहले से मौजूद है। इसमें 125 एमएएच लॉन्ग लास्टिंग बैटरी इंक्लूड है, जिसे अगर आप पूरा चार्ज करते हैं तो यह तकरीबन 14 दिन का बैकअप देती है। इसमें आप जीमो स्पोर्ट्स एक्टिविटी को तो ट्राई कर ही सकते हैं, साथ ही यह आपकी बीपी और हार्ट रेट जैसे जरूरी चीजों का भी ख्याल रखती है। इसे सभी के लिए फिट माना जा सकता है। 

अमेजॉन पर इस वॉच की कीमत 498.00 RS है।  

MARVIK M i Smart Watch D116 Bluetooth Smart Watch 

दूसरे ऑप्शन पर जो हम आपको स्मार्ट वॉच बता रहे हैं उसका नाम MARVIK M i Smart वाच है इसमें ओलेड डिस्पले दिया गया है साथ ही ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें भी हार्ट रेट सेंसर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर जैसे तमाम एडवांस फैसिलिटी मौजूद है। साथ ही आपके लुक को भी यह कंप्लीमेंट करती है। ना केवल लड़के बल्कि लड़कियों के लिए भी यह काफी कूल नजर आती है। 

अमेजॉन पर इस वॉच की कीमत 499.00 RS है। 

Well Man Waterproof Smart Watch for Mens Touchscreen

तीसरे नंबर पर वाटर प्रूफ के साथ टच स्क्रीन वाली स्मार्ट वॉच का ऑप्शन आपके पास अवेलेबल है। इसमें भी ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ हार्ट रेट सेंसर मौजूद है। इस घड़ी को भी पहन कर आप वॉकिंग, साइकिलिंग, रनिंग जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी को अंजाम दे सकते हैं। इसमें भी बिल्ट इन यूएसबी पोर्ट मिल रहा है और यह भी काफी किफायती है। अमेजन पर जाकर आप इन घड़ियों को यह नाम डालकर ढूंढ सकते हैं। अमेजॉन पर इस घडी की कीमत 580.00 RS है।

WhatsApp Group Join Now