कटरी ट्रिपल मर्डर केस: शवों को पंजाब ले जाने से रोका, कड़ी सुरक्षा के बीच मृतकों का अंतिम संस्‍कार

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। गंगा की कटरी में हुए ट्रिपल मर्डर केस के मृतकों के शव पंजाब ले जाने से रोक दिए गए हैं। बवाल की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने शवों को जिले से बाहर ले जाने से रोक दिया। भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच मृतकों के शवों को परिजनों को सौंपा गया। फार्म हाउस पर फोर्स की मौजूदगी में शवों का अंतिम संस्‍कार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बुधवार शाम फरीदपुर के गोविंदपुर स्थित परमवीर सिंह के फार्म हाउस पर सुरेश प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसमें परमवीर पक्ष के परमिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी साहनी पुर फतेहगढ़ साहेब और देवेंद्र कुमार पुत्र करण सिंह निवासी मदनपुर होशियारपुर की हत्या हो गई थी। दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सुरेश प्रधान पक्ष के गुल मोहम्मद की भी हत्या हो गई थी। 

इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के मैनेजर खजांची लाल शर्मा की तरफ से 18 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों में सुरेश पाल सिंह तोमर पुत्र झम्मन सिंह, विपिन, विकास सिंह पुत्रगण सुरेश पाल सिंह, अजीत पाल सिंह पुत्र महेंद्र, रिंकू, गेंदन लाल पुत्र धरमेई, पुष्प पाल,सूरजपाल, सुनील, संजय,सुधीर, अजय, राहुल पुत्रगण सूरजपाल, मुकेश पुत्र देशपाल, जगपाल उर्फ जग्गा, राम नरेश और आगरा के सुभाष पाठक और वीरेंद्र पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

WhatsApp Group Join Now