बरेली में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए कांवड़िए, कई झुलसे

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। सावन के आखिरी सोमवार से पहले बरेली में कांवड़ जत्थे के साथ हादसा हो गया। कछला से जल लेकर सिद्ध बाबा के मंदिर आ रहे कांवड़िए कैंट क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इस घटना में पांच कांवड़ियों के झुलनसे की सूचना है। सभी को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का पता होते ही डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंच गए और अस्पताल में कांवड़ियों के बेहतर इलाज के निर्दश दिए। 

सोमवार को बरेली के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंच रहे हैँ। बदायूं में दातागंज क्षेत्र के गांव सेनपुर के रहने वाले गंगाचरण, संजीव, आनंद, नेत्रपाल और ओमेंद्र अपने अन्यह साथियों के साथ को कछला घाट से जल लेकर फरीदपुर क्षेत्र में स्थित सिद्ध बाबा के मंदिर जा रहे थे। सावन के आखिरी सोमवार को उन्हें जलाभिषेक करना था। कैंट इलाके में कांवड़ जत्था हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और पांच कांवड़िए झुलस गए। ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर लगे लोहे का पाइप की वजह से हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए और हादसे की चपेट में आए कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पता होते ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के साथ जिला अस्पताल पहुंचे डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि कांवड़ जत्था मंदिर के पास पहुंच गया था। ज्यादातर कांवड़िए ट्रैक्टर से उतर भी चुके थे। ट्राली के ऊपर पाइप की वजह से करंट उतर आया। गनीमत रही कि तुरंत लाइन ट्रिप कर गई। कुछ कांवड़िये हादसे की चपेट में आए हैं। इलाज के बाद सभी की हालत बेहतर है। एक बच्चे का इलाज चल रहा है।

WhatsApp Group Join Now