कानपुर: छह साल के बच्‍चे की नृशंस हत्‍या, 11 अक्‍टूबर से था लापता, थाने के बगल में फेंका शव  

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कानपुर में बादशाही नाका थाने के बगल से 6 साल के बच्चे को अगवा करके नृशंस हत्या कर दी गई। थाने के ठीक पीछे बने शौचालय में शव को कंबल से लपेटकर फेंक दिया गया। शुक्रवार रात को मोहल्ले के लोगों ने शव देखा, तो परिजनों को बच्चे की हत्या की जानकारी हुई।

हत्याकांड से आक्रोशित भीड़ देखकर पूर्वी, पश्चिम और साउथ जोन की 15 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। भारी विरोध के बाद देर रात 3 बजे पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बवाल की आशंका पर रात में ही पोस्टमार्टम कराने के बाद सुबह शव का अंतिम संस्कार करा दिया।

बादशाहीनाका सब्जी मंडी में रहने वाले रीटू उर्फ भीम सोनकर सब्जी व्यापारी हैं। वह बादशाहीनाका थाने की ठीक बगल वाली गली में रहते हैं। रीटू ने बताया, "हमारा छोटा बेटा 6 साल का विराट 11 अक्टूबर की रात को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। उन्होंने बादशाहीनाका में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन 4 दिन की जांच-पड़ताल के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।

शुक्रवार रात को थाने के पीछे और रीटू के घर से चंद कदम की दूरी पर शौचालय में बच्चे का शव कंबल से लिपटा मिला। शव मिलने की जानकारी मिलते ही बच्चे की मां ममता और चार भाई बहन रूमी, कृष्णा, काका का रो-रोकर बदहवास हो गए।

पुलिस ने बवाल की आशंका पर देर रात 3 बजे ही बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में सिर पर भारी वस्तु से प्रहार करके हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस कड़ी सुरक्षा में शव को घर ले गया। इसके बाद पुलिस की निगरानी में ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। बच्चे की हत्या के बाद इलाके में माहौल गर्म है। तनाव को देखते हुए बादशाहीनाका सब्जी मंडी में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now