कैबिनेट मंत्री नंदी को कानपुर-मिर्जापुर, जयवीर सिंह को वाराणसी-बरेली का प्रभार

मंत्री नंदी ने नए जिलों की जिम्मेदारी पर जताया सीएम योगी और पार्टी नेतृत्व का जताया आभार
 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज होती दिखाई दे रही हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार मिशन 2024 को ध्यान में रखकर अपने कदम आगे बढ़ा रही है। एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या के साथ सरकार के मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंपा जाने के कदम को लोकसभा चुनाव की तैयारियों ही जोड़कर देखा जा रहा है।

यूपी सरकार में सीएम योगी के पसंदीदा मंत्रियों में से एक नंद गोपाल नंदी को कानपुर और मिर्जापुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानपुर और मिर्जापुर का प्रभार मिलने के बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शीर्ष नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया हैं । उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनहित, उद्यमियों की सहूलियत एवं भयमुक्त व्यापार की प्राथमिकताओं के साथ वह अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहेंगे।

यहां बता दें कि यूपी सरकार के सीनियर मंत्री सुरेश खन्ना को लखनऊ और गोरखपुर का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को बनाया गया है। वाराणसी के साथ-साथ वह बरेली के भी वे प्रभारी मंत्री रहेंगे। धर्मपाल सिंह को मेरठ और संभल जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह मंत्री आशीष पटेल को लखीमपुर खीरी का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। यूपी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को प्रयागराज और बांदा जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। बेबी रानी मौर्य को झांसी और कानपुर देहात का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वहीं, लक्ष्मी नारायण चौधरी को अलीगढ़ एवं इटावा और सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या और आजमगढ़ का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। मंत्री अनिल राजभर को गोंडा और मऊ जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसी तरह, योगेंद्र उपाध्याय को सहारनपुर एवं फर्रुखाबाद, संजय निषाद को बहराइच एवं औरैया और नितिन अग्रवाल को प्रतापगढ़ एवं बलरामपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now