कानपुर: पत्‍नी के अवैध संबंधों को बर्दाश्‍त नहीं कर पाया पति, इस बड़ी वारदात को दे डाला अंजाम

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कानपुर महानगर के महाराजपुर में पति ने अवैध संबंधों में विवाद के बाद पत्नी की खेत में हत्या कर दी। घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की है। कमालपुर निवासी लगभग 40 वर्षीय किसान संजय यादव शनिवार की भोर 36 वर्षीय पत्नी शारदा के साथ खेत में धान की कटाई करने गया था।

वहीं पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और संजय ने पत्नी की धारदार हथियार से प्रहार करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद शव खेत में छोड़कर फरार हो गया। सुबह होने पर जब ग्रामीण खेतों की तरफ पहुंचे तो शव देख पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।

मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है। नजफगढ़ के पास लोकेशन मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक बाजरे के खेत में मोबाइल तो मिला लेकिन आरोपित का कुछ पता नहीं चला। पुलिस की कई टीमें गंगा किनारे आरोपित की तलाश कर रही हैं। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि पति संजय द्वारा पत्नी की हत्या करने की बात सामने आ रही है। संजय फरार है, तलाश की जा रही है। अवैध संबंधों की भी बात सामने आई है।

WhatsApp Group Join Now