अफसरों की बैठक में बोले कैबिनेट मंत्री नंदी- विकास परियोजनाओं में ना बरती जाये लापरवाही

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यमुना विकास प्राधिकरण की बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी अधिकारियों केा त्वरित गति से विकास कार्यों की योजनाओं पर क्रियान्वयन कराने के निर्देष दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अनुमान है कि जेवर एयरपोर्ट 2024 तक बनकर तैयार होगा। बैठक में प्राधिकरण की योजनाओं का सरलीकरण करते हुए अफसरों को इंडस्ट्रियल एरिया में ग्रुप हाउसिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देष एि। मंत्री ने मेडिकल डिवाइस पार्क और लाजिस्टक पार्क परियोजनाओं में भी तेजी लाने के निर्देष जारी किए। बैठक राजधानी के पिकअप भवन में आयोजित की गयी।

दौरान मंत्री नंदी ने कहा कि हम मथुरा-वृंदावन की आध्यात्मिक विरासत को और अधिक समृद्ध और व्यापक बनाने के लिए एक नए ग्रीनफील्ड शहर के प्रस्ताव पर भी कार्य कर रहे है।   विकास कार्यों को हर हाल में निश्चित समयावधि के भीतर पूरा करने और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी। बैठक में एसीएस अरविंद कुमार, विशेष सचिव बी एन सिंह, यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी सहित प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now