इलैक्‍ट्रानिक्‍स विनिर्माण क्षेत्र में विदेशी कंपनी एरिक्‍सन यूपी में कर सकती है बड़ा निवेश, मंत्री नंदी ने स्‍टाकहोम में की वार्ता

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। अब उत्‍तर प्रदेश जल्‍द ही इलैक्‍ट्रौनिनक्‍स विनिर्माण के क्षेत्र में भी तरक्‍की की राह पकड़ेगा। उत्‍तर प्रदेश में विदेशी कम्‍पनी एरिक्‍सन ने निवेश का भरोसा दिया है। बता दें कि यूपी के सरकार उत्‍तर प्रदेश में विदेशी निवेश लाने के लिए भरसक प्रयास में जुटी है। खुद सीएम योगी ने विदेश यात्रा करके विदेश उद्योगपतियों को उत्‍तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। वहीं प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत अन्‍य कई मंत्री भी इस समय विदेश यात्रा पर हैं।

nandi2

योगी सरकार फरवरी में राजधानी लखनऊ में ग्‍लोबल इन्‍वेटर्स समिट का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन में कई भारत समेत कई देशों के उद्योगपति भाग लेंगे। इसी कड़ी में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी व मंत्री जितिन प्रसाद ने स्‍टाकहोम में विदेशी इलैक्‍ट्रानिक्‍स कंपनी एरिक्‍सन के साथ वार्ता करके यूपी में इलैक्‍ट्रानिक्‍स इलैक्‍ट्रानिक्‍स विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा की। संभावना जतायी जा रही है कि एरिक्‍सन यूपी में बड़ा औद्योगिक निवेश करने की तैयारी में हैं।

nandi3

अपने ट्विटर हैंडिल पर दी गयी जानकारी में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने तस्‍वीरे साझा करते हुए यह जानकारी सार्वजनिक की है। मंत्री नंदी ने जितिन प्रसाद के स्‍टाकहोम में स्थित एरिक्‍सन कंपनी के स्‍टूडियो का दौरा किया और कंपनी के साथ यूपी में निवेश के व उद्योग के अवसरों पर चर्चा की।

WhatsApp Group Join Now