मीडिया के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर...

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सूचना एवं संचार क्रान्ति की पहुंच अब दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अखबार के पन्नों और टीवी चैनलों से निकलकर अब सूचना क्रान्ति डिजिटल रूप धारण करके मोबाइल के जरिए घर घर तक पहुंच चुकी है। आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए हर कोई सूचनाओं के आदान प्रदान का हिस्सा बना हुआ है। फिर भी पेशेवर तरीके से अगर आप मीडिया के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको क्या करना चाहिए। इस खबर में हम आपको इस कोर्स की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

मीडिया के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आपको मास कम्युनिकेशन डिग्री प्राप्त करनी होती है। यह डिग्री आप किसी भी संकाय से 12वीं पास करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं। मास कम्युनिकेशन की डिग्री लेने के बाद आप प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल मीडिया समेत फिल्म प्रोडक्शन में भी अपना कैरियर बना सकते हैं, या आप किसी नामचीन कंपनी में जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर चुने जा सकते हैं।

बरेली की इनवर्टिस यूनिवर्सिटी की विभागाध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में वर्तमान समय में ग्रेजुएशन कोर्स बीजेएमसी की शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही जनसंचार एवं पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं।

बीजेएमसी में प्रवेश के लिए क्या  चाहिए योग्यता ?

इन्वर्टिस  विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास  कम्युनिकेशन में मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश लिया जा सकता है। इसके लिए किसी भी संकाय में 12 पास होना चाहिए।

इन क्षेत्र में बना सकते हैं करियर

मास कम्युनिकेशन करने के बाद न्यूज़पेपर और मैगजीन में रिपोर्टर,फोटोग्राफर, संपादक, टेलीविजन और सिनेमा में स्क्रिप्ट एवं स्क्रीनप्ले राइटर,प्री एवं पोस्ट प्रोडक्शन, एंकर, रेडियो जॉकी ,मीडिया मैनेजमेंट पब्लिक रिलेशनशिप ऑफीसर, डायरेक्टर प्रोड्यूसर , सिनेमेटोग्राफर और स्वरोजगार के असीमित संभावनाएं है।

WhatsApp Group Join Now