यदि पति-पत्नी के बीच चल रहा है तनाव, तो आज ही घर लाएं दो हंसों के जोड़े की तस्वीर

 | 

News Today Network-वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए घर में कहां और क्यों लगानी चाहिए दो हंसों के जोड़े की तस्वीर, ऐसा करने से आपके जीवन आएगा कैसा बदलाव। यदि आप अपने जीवनसाथी के साथ रोज़ाना तनाव से भरी ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं। या फिर आप न चाहते हुए भी आए दिन झगड़ा और मन-मुटाव की समस्या से गुजर रहे हैं। तो आपको अपने घर में दो हंसो के जोड़े की तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करने से दाम्पत्य संबंधों में चल रहा तनाव खत्म हो जाता है। 

इतना ही नहीं आप अपने बेडरूम में भी दो हंसों के जोड़े का सुंदर-सा चित्र या तस्वीर लगाएं। अगर आप तस्वीर के बजाय मूर्ति लगाए तो ये भी अच्छा रहेगा। दो हंसों का जोड़ा बार-बार देखने से मन में एक-दूसरे के प्रति प्यार और लगाव बढ़ता है। वहीं अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति और अच्छी करना चाहते हैं, घर में धन सम्पदा और समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो उसके लिए हंसों के जोड़े के स्थान पर बड़ी-सी एक हंस की तस्वीर लगाएं । इससे आपके घर में पैसों की आवक बनी रहेगी ।

WhatsApp Group Join Now