आईआईटी कानपुर ने जारी की GATE (2023) परीक्षा की डेट, जानिए, क्या है पूरा शेड्यूल...
न्यूज टुडे नेटवर्क। आईआईटी कानपुर (IIT, Kanpur) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। GATE 2023 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त 2022 से शुरू होगा। IIT Kanpur की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। कुछ विषयों में दो पेपरों के चयन के विकल्प के साथ 29 विषयों में परीक्षा होगी। गेट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार को इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी या वास्तुकला के मास्टर प्रोग्राम में दाखिला मिलता है।
GATE 2023 महत्वपूर्ण तिथियां
गेट 2023 आवेदन पत्र शुरू होने की तारीख- 30 अगस्त
गेट 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 30 सितंबर
GATE 2023 लेट फीस के साथ आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख- 7 अक्टूबर, 2022
गेट 2023 आवेदन सुधार विंडो- 4 नवंबर से 11 नवंबर, 2022
GATE 2023 की परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए है। इस बार यह परीक्षा संयुक्त रूप से आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की और आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा आयोजित की जाएगी।
GATE 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।
अब "GATE 2023 registration" लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।