एलआईसी में हिन्दी दिवस पखवाड़ा का आयोजन, राजभाषा की समीक्षा व प्रगति पर चर्चा
न्यूज टुडे नेटवर्क। हिन्दी दिवस के मौके पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी कार्यालयों समेत तमाम स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं व सरकारी संस्थानों में भी हिन्दी दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय में भी हिन्दी दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक महेश चंद्र वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह का आयोजन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में किया गया।
समारोह में संजीव सक्सेना ने राजभाषा की समीक्षा और प्रगति पर चर्चा की। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा हिन्दी के प्रयोग के लिए जारी वार्षिक कार्यक्रम के बिन्दुओं से सभी को अवगत कराया। इस मौके पर मंडल प्रबंधक महेश शर्मा ने समारोह को संबोधित किया। समारोह में संजीव मल्होत्रा, महेन्द्र जोशी समेत एलआईसी के अधिकारी एवं तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।