भारी बारिश से बरेली-पीलीभीत में तबाही, चार की मौत, पेड़ गिरने से गाड़ियां टूटीं, रेलवे ट्रैक पानी में डूबे

 | 

भारी बारिश से बरेली शहर बना टापू, पीलीभीत भी पानी में डूबा

बरेली में रेलवे ट्रैक पानी में डूबा, धीमे गुजारनी पड़ रहीं ट्रेनें 

पीलीभीत में बारिश के दौरान सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

पीलीभीत में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत

बारिश के दौरान जगह-जगह पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान

न्यूज टुडे नेटवर्क/ सर्द मौसम की दस्तक के साथ तीन दिन से हो रही भारी बारिश से यूपी के रुहेलखंड में तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं। बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर में नदियां उफान पर आ गई हैं और हर तरफ जल ही जल नजर आ रहा है। शहरों से लेकर देहात तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। शारदा और खकरा नदी में बाढ़ आने से पीलीभीत शहर पानी में डूब गया है। बरेली के ज्यादातर इलाकों में जलप्लावन जैसी स्थिति दिखाई दे रही है। कई जगहों पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। लगातार बारिश के कारण कुछ स्थानों से दीवारें गिरने की भी खबरें आ रही हैं। पीलीभीत में खराब मौसम के बीच बाइक एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत हुई है। इसके अलावा पूरनपुर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान को जान गंवानी पड़ी है। बरेली में रेलवे ट्रैकों पर पानी भर गया है और ट्रेनें धीमे गुजर रही हैं।

खराब मौसम के बीच पीलीभीत में बरेली-हरिद्वार हाईवे पर शनिवार रात रात बाइक सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत का सामचार मिला है। तीनों युवक बरेली में बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर के निवासी थे और अमरिया इलाके से बारावफात के मौके पर आयोजित रोशनी देखकर रात में घर लौट रहे थे। लगातार हो रहीं बारिश के कारण बरेली और पीलीभीत में भारी नुकसान हुआ है। मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस एवं प्रशासनिक टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। 12 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी के चलते लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की चेतावनी दी गई है।

पीलीभीत में शारदा नदी उफान पर है। बनवसा बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते पीलीभीत के पूरनपुर और हजारा इलाके में बाढ़ आ गई है। बरेली में रामगंगा, बदायूं में गंगा नदी मुहाने तोड़ रही है। नदियों का जल निचले इलाकों की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मौसम में सुधार नहीं होने की जानकारी दी है। यहां बता दें कि रुहेलखंड में पिछले तीन दिन लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से शहरों में हर तरफ जलभराव हो गया है और जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है। मंडियों में सब्जी की आवक भी कम हो गई है। जिसकी वजह से सब्जियों के दाम यकायक उछाल मार गए हैं। माल की कमी होने के चलते कई-कई गुना रेट पर सब्जियां बिकती नजर आ रही है।

WhatsApp Group Join Now