डेंगू से बचाव को सरकार तैयार, सीएम योगी बोले- हर जिले में खुलेगा डेडीकेटेड अस्‍पताल

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राज्‍य में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए योगी सरकार पूरी तरह से एलर्ट मोड पर आ गयी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए अफसरों की हाईलेबल मीटिंग की। इस दौरान सीएम योगी ने सूबे के हर जिले में डेडीकेटेड हास्पिटल बनाने का ऐलान किया है। वहीं सरकार ने घरों में भी स्‍क्रीनिंग कराने के आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि कुछ सप्ताह के बीच डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है। इस दौरान ने आलाधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि बेहतर स्क्रीनिंग के लिए सर्विलांस को बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने फैसला किया कि स्क्रीनिंग के लिए आशा बहनों का सहयोग लिया जाएगा। वहीं डेंगू ग्रस्त मरीजों की पहचान कराते हुए उन्हें फौरन इलाज मुहैया कराने के भी आदेश दिए हैं।

डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की भांति डेडिकेटेड डेंगू अस्पताल एक्टिव किये जाने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम से कम सभी जनपदों में एक ऐसा डेडिकेटेड अस्पताल उपलब्ध होना चाहिए। जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी न हो।  जांच की सुविधा हो, उपचार की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसे आइसीसीसी से भी जोड़ा जाना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now