गोरखपुरः सीएम योगी ने 10 हजार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कही ये बात...

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। बुधवार को योगी मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMU) में रोजगार मेले में पहुंचे। यहां 10 हजार युवाओं को नौकरी दी गई। योगी ने अपने हाथों से कई युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिया।

इस दौरान योगी ने कहा, "रोजगार के लिए अवसर की कोई कमी नहीं है। युवा स्वयं को तैयार करें। तकनीकी रूप से स्वयं को दक्ष करें। जिन्होंने स्नातक किया है, वे कंप्यूटर कोर्स करें, टाइपिंग सीखें। जिन्हें लिपिक की नौकरी करनी है, वे शार्ट हैंड सीखें। प्रदेश सरकार हर परिवार की स्किल मैपिंग कराएगी। इसके बाद सभी परिवारों को रोजगार दिया जाएगा।"

अडानी ग्रुप, एलएनटी, पेटीएम, ओला, ओप्पो समेत करीब 50 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रोजगार मेले में आए युवाओं को नौकरी ऑफर की।

हुनर को पहचान दे रही डबल इंजन की सरकार"
योगी ने कहा, "PM मोदी ने 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद युवाओं, उद्यमियों, हस्तशिल्पियों व कारीगरों के ऊर्जा व हुनर को पहचान देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए। स्किल इंडिया, स्टार्टअप, स्टैंडअप, मेक इन इंडिया, मुद्रा योजनाओं के क्रियान्वयन से युवाओं को पहली बार लगा कि सरकार उनके बारे में भी सोचती है। 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार आने के साथ ही डबल इंजन की सरकार ने केंद्र व राज्य की रोजगारपरक योजनाओं को तेजी से बढ़ाया है।"

"5 साल में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी"
सीएम योगी ने कहा, "राज्य सरकार ने 5 साल में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। 1.61 करोड़ युवाओं को MSME व उद्यमों में रोजगार से जोड़ा गया है। 60 लाख हस्तशिल्पियों व कारीगरों को स्वतः रोजगार के लिए बैंकों से अनुदानित लोन उपलब्ध कराया गया है।"

उन्होंने कहा, "इन सबका परिणाम पूरे देश के सामने है। 2015-16 में यूपी में बेरोजगारी दर 18% से अधिक थी। कोरोनाकाल की चुनौती के बावजूद जबकि 40 लाख प्रवासी कामगार व श्रमिक यूपी लौटे, बेरोजगारी दर करीब 16% घटकर अब महज 2.7% पर है।"

"1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की तरफ यूपी ने मजबूती से बढ़ाए कदम"
योगी ने कहा, "प्रधानमंत्री की मंशा देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने की है। इस लक्ष्य में अपना योगदान देने के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना तय किया है। वर्ष 2016 में यूपी की अर्थव्यवस्था देश में छठवें स्थान पर थी, आज यह देश में दूसरे पायदान पर है। बीते 5 साल में यूपी में प्रति व्यक्ति आय व GDP दोगुनी हो चुकी है।

WhatsApp Group Join Now