गाजियाबाद: महंत मार्तंड को स्पीड पोस्ट से मिला मौत का फरमान, जानिए, क्या है पूरा मामला
न्यूज टुडे नेटवर्क। गाजियाबाद में पशुपति अखाड़ा नेपाल के श्री महंत मार्तंड पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को स्पीड पोस्ट से सिर कलम करने की धमकी मिली है। मंगलवार को वेस्ट बंगाल के एक पते से महंत को धमकी भरा लेटर मिला है। महंत का कहना है कि उन्हें पांचवीं बार धमकी मिली है।
लेटर में ये लिखा है
मौत का फरमान। मारतंडे । पशुपति नाथ अखाड़ा महंत पंकज त्यागी, तू बहुत हिंदुत्व की बात करता है। इस्लाम सबसे ऊंचा है और सबसे ऊंचा रहेगा इंशाल्लाह। तुझे मिटाना होगा, तेरा सर कलम करना होगा। अल्लाह का बंदा तुझे जमींदोस करेगा। तेरा वक्त खत्म हो गया है। अल्लाह के फरिश्ते तुझ पर नजर रखे हैं। तू जल्दी मिटने वाला है। कोई सरकार तुझे बचा नहीं सकेगी, मोदी-योगी कोई नहीं। तेरा घर भी ढूंढ लिया है।"
महंत मार्तंड गाजियाबाद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित श्याम पार्क एक्स्टेंशन में रहते हैं और BJP से भी जुड़े हुए हैं। महंत के अनुसार, सुबह उन्हें स्पीड पोस्ट के जरिए एक चिट्ठी मिली। लिफाफे पर भेजने वाले का नाम मंजूर अहमद और एड्रेस सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल का लिखा हुआ था। पंकज त्यागी ने इस चिट्ठी के बारे में फिर से साहिबाबाद पुलिस को सूचना दी है और आरोपी को पकड़ने की मांग की है।