अयोध्या के नए कमिश्नर होंगे गौरव दयाल, जानिए, और किन अफसरों के बदले तैनाती स्थल
Nov 22, 2022, 11:51 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी सरकार ने प्रदेश में छह आईएएस अफसरों के तैनाती स्थलों में बदलाव किया है। इनमें चार मंडलों के कमिश्नर भी शामिल हैं। शासन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार गौरव दयाल को अयोध्या मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं नवदीप रिनवा को अलीगढ़ कमिश्नरी भेजा गया है।

वहीं मिर्जापुर मंडल के कमिश्नर की जिम्मदेारी मुथुक स्वामी को दी गयी है। योगेश्वर राम को बस्ती मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा दो जिलों के डीएम के तैनाती स्थलों में बदलाव किया गया है।