पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत तो नवविवाहताएं जान लें ये नियम
न्यूज टुडे नेटवर्क। करवा चौथ का अगर आपका यह पहला व्रत है तो आपको किन नियमों का पालन करना चाहिए। इस बात का ज्ञान भी आपको बखूबी होना चाहिए। ऐसी ही नवविवाहिताओं के लिए आज हम लेकर आए हैं ये विशेष जानकारी। तो आईए जानते हैं कि नवविवाहिताएं आज के दिन क्या करें और क्या ना करें।
सोलह श्रृंगार- करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है। ऐसे में करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार अवश्य करें, जैसे कि हाथों में मेहंदी लगाएं और पूरा श्रृंगार करें। मान्यता है कि ऐसा करने से चौथ माता प्रसन्न होकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं।
लाल रंग के कपड़े- करवा चौथ के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है। जो महिलाएं पहली बार यह व्रत करने जा रही हैं, उन्हें शादी का जोड़ा पहनना चाहिए। हालांकि लाल रंग की कोई अन्य ड्रेस भी पहनी जा सकती है। लेकिन भूल कर भी काले, भूरे या सफ़ेद रंग के कपड़े न पहनें।
बायना- जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत करती हैं, उनके मायके से बायना भेजा जाता है। जिसमें कपड़े, मिठाइयां एवं फल आदि होते हैं। शाम की पूजा से पहले बायना हर हाल में पहुँच जाना चाहिए।
व्रत पारण- पूजा, चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद प्रसाद खाएं और अपने पति के हाथों से पानी पानी पीकर व्रत का पारण करें। रात में सिर्फ़ सात्विक भोजन ही करें प्याज़, लहसुन जैसे तामसिक भोजन के सेवन से परहेज करें।