बरेली में पहली बार दिखेगा अनोखा रेस्टोरेंट, जानिए, क्या है इज्जतनगर रेलवे का ये नया प्रयोग

न्यूज टुडे नेटवर्क। रेलवे बरेली वालों को रेल कोच में पार्टी मनाने का मौका देने जा रहा है। जल्द ही बरेली के लोग रेल कोच रेस्टोरेंट में पार्टी इन्ज्वाय कर पाएंगे। दरअसल यह नया प्रयोग इज्जतनगर रेलवे की ओर से किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर खड़े पुराने रेल कोच को रेलवे रेस्टोरेंट का रूप देने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने काम भी शुरू कर दिया है। इज्ज्तनगर रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास खड़े पुराने रेल कोच को रेस्टोरेंट का रूप देकर नया लुक दिया जायेगा। पीपीपी माडल पर संचालित होने वाले इस रेल कोच रेस्टोरेंट को बनाने में आर्किटेक्ट और मैकेनिक दिन रात जुटे हुए हैं। कोच को चार हिस्सों में बांटा गया है। अगल बगल के दो हिस्सों में केबिन बनाकर लोगों के बैठने की व्यवस्था बनायी जा रही है। कोच के चौथे हिस्से को छोटा हाल बनाया जा रहा है।

इस छोटे हाल को पार्टी आदि के लिए भी बुक किया जा सकेगा। ये रेल कोच रेस्टोरेंट सभी सुविधाओं से युक्त होगा। रेल कोच में बैठकर लंच डिनर करने वालों को यात्रा के दौरान खाने पीने का एहसास होगा। बता दें कि नए साल की शुरूआत में रेलवे इस नए रेल कोच रेस्टोरेंट को शुरू करेगा। नागपुर और जबलपुर जैसे शहरों में अब तक लोगों को ऐसी सुविधाएं मिलती थीं। अब इसी माडल पर बरेली में भी पुराने रेल कोच केा रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किया जायेगा। इस रेस्टोरेंट का नाम डिलीशियस फूड होगा। रेल कोच के बाहरी हिस्से में पेड़ पौधे लगाकर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। यह रेल कोच रेस्टोरेंट 24 घंटे संचालित रहेगा।
