चेहरे पर काले सफेद धब्बों से निजात पाने के लिए अपनाएं ये खास घरेलू फार्मूला

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। जब आपकी स्किन के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं तो इसे व्हाइटहेड के रूप में जाना जाता है। लेकिन जब इसका टॉप ओपन ही रह जाता है, तो यह एक ब्लैकहैड बन जाता है। यह देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं और आपकी नेचुरल ब्यूटी को कहीं ना कहीं प्रभावित करते हैं। अगर आपकी स्किन पर भी ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स हैं तो उनसे नेचुरली निजात पाने के लिए इन आसान उपायों को अपना सकते हैं

नारियल तेल और कॉफी का इस्तेमाल

यह एक ऐसा आसान उपाय है, जो ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स दोनों से निजात दिलाता है। इस उपाय को अपनाने के लिए आप आधा कप नारियल का तेल लेकर उसमें उसमंे आधा कप कॉफी ग्राउंड मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण को अपने फेस पर अप्लाई करंे और हल्का सर्कुलर मोशन में मसाज करें। करीबन पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। अंत में, ठंडे पानी से चेहरे को वॉश करें। सप्ताह में एक बार इस प्रोसेस को दोहराएं।

बनाएं ओटमील का फेस पैक

ब्लैकहेड्स हो या व्हाइटहेड्स, ओटमील का यह फेसपैक आपको एक क्लीयर स्किन देगा। इसके लिए आप एक मिक्सर जार या फूड प्रोसेसर में एक चौथाई कप ओटमील डालकर उसके साथ दो चम्मच दही, दो चम्मच शहद और दो चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर ब्लेंड करें। अब इस मिश्रण को सर्कुलर मोशन में अपनी स्किन पर अप्लाई करते हुए एकदो मिनट के लिए स्क्रब करें। करीब पांच मिनट तक फेस पैक को ऐसे ही रहने दें। अंत में, हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश करें।

शहद आएगा काम

ब्लैकहेड्स व्हाइटहेड्स के रिमूवल में शहद का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। इसके लिए आप एक कॉटन पैड लें और इसे शहद में डिप करें। इसे आप अपने ब्लैकहेड्स पर अप्लाई करें और करीबन 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। उसके बाद चेहरे को क्लीन करें। आप एक दिन छोड़कर इस नुस्खे को अपनाएं। शहद के साथ आपको अन्य किसी चीज को मिक्स करने की जरूरत नहीं है। केवल शहद को स्किन पर अप्लाई करने से आपको कई बेमिसाल फायदे मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now