पहले मेरी पत्नी को लौटाओ, तभी वापस दूंगा शिवलिंग, जानिए, सावन के पहले दिन सिरफिरे ने ये क्या किया
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में सावन माह के पहले दिन एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है। पत्नी के मायके जाने से नाराज एक युवक ने मन्दिर से षिवलिंग उठा लिया और साथ ले गया। युवक लगातार कह रहा था कि पत्नी को मायके से वापस बुलाओ तभी शिवलिंग वापस दूंगा।
एक शराबी ने शराब पीकर मन्दिर में तोड़फोड़ की और शिवलिंग को साथ ले गया। दरअसल यह व्यक्ति अपनी पत्नी के मायके जाने से खफा था इससे नाराज होकर उसने अधिक शराब पी ली। इसके बाद वह सीधे एक शिव मन्दिर पहुंचा और वहां तोड़फोड़ करने लगा। तोड़फोड़ करने के दौरान शराबी शिवलिंग को साथ ले गया। घटना बरेली के हाफिजगंज कस्बे की बतायी जा रही है।
मन्दिर में तोड़ और शिवलिंग ले जाने की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक को हिरासत में ले लिया। शिवलिंग वापस करने की बात पर भड़के शराबी युवक ने पुलिस से पत्नी को वापस बुलवाने की मांग रख दी। ग्रामीणों के लाख समझाने के बाद भी वह युवक नहीं माना। जिसके बाद पुलिस ने मन्दिर में नया शिवलिंग मंगवाकर स्थापित करा दिया।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस को घटना वाली जगह से एक मोबाइल और एक पैंट बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस ने शराबी युवक से शिवलिंग वापस लाने को कहा लेकिन वह नहीं माना और मायके से पत्नी को वापस बुलवाने की जिद पर ही अड़ा रहा।
___
न्यूज् टुडे नेटवर्क की खबरों को विस्तार से वीडियो के रूप में देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के लिंक पर क्लिक करें, लाइक करें , और सब्सक्राइब करें