सावन के दूसरे सोमवार को बरेली में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल (VIDEO)

मुस्लिमों ने कांवरियों पर बरसाए फूल

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सावन के दूसरे सोमवार को बरेली में हिन्दू मुस्लिम एकता की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहां बहेड़ी क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवरियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस प्रयास की चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है। जहां एक ओर समाज को बांटने और वैमनस्यता फैलाने की साजिशें रची जा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग भी हैं जो खुलकर बरेली की गंगा जमुनी तहजीब को संजोने का काम कर रहे हैं।

सावन के सोमवार को बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में मुस्लिम पसमांदा समाज के लोगों ने कांवरियों का जोरदार स्वागत किया। इनमें प्रमुख रूप से राइस मिल एसोसिएशन बहेड़ी के चेयरमैन नईम अहमद, नसीम नियाजी,मोहम्मद जुनैद, गयासुद्दीन, आरिफ जाफरी, नदीम कुरैशी, शकील अंसारी, लईक अहमद, अलीम जाफरी व हसीब नेशनल आदि शामिल रहे।  

WhatsApp Group Join Now