दो दिन लिया धूप का आनंद, अब शीतलहर के कहर के लिए फिर रहें तैयार, बढ़ेगी सर्दी
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली समेत वेस्ट यूपी और प्रदेश के अन्य हिस्सों में सर्दी का सितम अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन खिली धूप से लोगों ने शीतलहर से कुछ राहत महसूस की, लेकिन अब आने वाले दिनों में और ज्यादा सर्दी पड़ने की आशंका जतायी जा रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले दो दिनों में बरेली का पारा 4 डिग्री तक पहुंच सकता है। राजधानी लखनऊ में आज धूप खिलने से सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है। लेकिन प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कोहरे के चलते विजिबिलटी कम दर्ज की गयी है।
बरेली में गुरूवार और शुक्रवार को धूप खिली तो घरों से बाहर निकलकर लोगों ने धूप का लुत्फ उठाया। शनिवार को एक बार फिर धूप गायब हो गयी। तराई से सटे इलाकों में बारिश का अनुमान भी लगाया जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से वेस्ट यूपी के जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गयी है। शीतलहर की चेतावनी के साथ ही मौसम विभाग की ओर से तराई और वेस्ट यूपी के कई जिलों में एलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में अलर्ट
कोहरे के अलर्ट के साथ 15 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तराई बेल्ट के जिलों और पूर्वांचल समेत 20 जिलों में घने कोहरे के साथ शीत दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर , मुरादाबाद, रामपुर , बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया शामिल हैं।