यूपी में अब रफ्तार भरेंगे इलैक्ट्रिक व्हीकल, योगी सरकार देने जा रही बड़ा सपोर्ट
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पंचवर्षीय इलैक्ट्रिक व्हीकल नीति 2022- 27 का मसौदा तैयार कर लिया है। सरकार की तैयारी आने वाले 8 साल में राज्य के अंदर पूरी तरह से ईको फ्रैंडली सिस्टम तैयार करने की है। इसके लिए स्टेट को इलैक्ट्रिक व्हीकल मोड पर लाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए सरकार 50 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रह है। सरकार इलैक्ट्रिक व्हीकल, ई बसों की खरीद पर 15 फीसदी की छूट देने की तैयारी में है। वहीं रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स पर पूरी छूट मिलेगी। इस मसौदे में आने वाले सालों में 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी देने की योजना है।
अगर यूपी सरकार के मसौदे को फाइनल करते हुए यह पालिसी लागू होती है तो इलैक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर शुरूआती तीन सालों के लिए रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री होगा। वहीं रोड टैक्स में भी शत प्रतिशत छूट मिलेगी। एक साल तक दो पहिया इलैक्ट्रिक वाहन खरीदने पर फैक्ट्री कीमत पर 15 फीसदी की छूट दी जाएगी। पहले दो लाख वाहनों को यह छूट मिलेगी। इसके लिए सरकार के बजट में सौ करोड़ का प्रावधान रखा जायेगा।
ये मिलेंगी सहूलियतें
तीन पहिया इलैक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 15 फीसद अधिकतम 12 हजार रूपए तक की छूट मिलेगी। यह छूट पहले 50 हजार वाहनों को दी जाएगी। इसके अलावा चार पहिया वाहन खरीदने पर 15 फीसदी अधिकतम एक लाख रूपए की छूट दी जाएगी। पहले 25 हजार वाहनों को छूट मिलेगी। इसके लिए 250 करोड़ रूपयों का बजट खर्च किया जायेगा। ई बस की खरीद पर 15 फीसदी यानि 20 लाख रूपए तक की छूट का प्रावधान रखा गया है।
ये काम भी करेगी सरकार
शहरों में हर नौ किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं एक्सप्रेस वे पर हर 25 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा शहरों में पार्किंग, मेट्रो स्टान, बस स्टैंड,नैट्रोल पंप, सरकारी भवनों, वाणिज्यिक भवनों, शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान, शापिंग माल के पास भी चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए 10 साल की लीज पर भूमि दी जायेगी। पहले दो हजर चार्जिंग स्टेशन पर 20 फीसदी यानि 10 लाचख रूपए की सब्सिडी दी जायेगी।
ये होगा ईवी पालिस का दायरा
ईवी पालिसी के दायरे में इलैक्ट्रिक व्हीकल प्लग इन,हाईब्रिड इलैक्ट्रिक व्हीकल, ईवी सप्लाई उपकरण, स्ट्रांग हाईब्रिड इलैक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी इलैक्ट्रिक व्हीकल, आन बोर्ड चार्जर, व्हीकल कंट्रोल यूनिट, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम आएंगे।