टीटीई की गलत हरकत की वजह से फौजी को गंवाने पड़े दोनों पैर, जानिए, कैसे- कहां हुआ ये दर्दनाक हादसा
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जंक्शन पर गुरूवार को जमकर हंगामा हो गया। टीटीई की गलत हरकत की वजह से एक फौजी को अपने दोनों पपैर गंवाने पड़े। हादसे के बाद फौजी के आक्रोशित साथियों ने टीटीई की जमकर पिटायी लगा दी। इससे रेलवे जंक्शन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना तब हुयी जब एक फौजी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन में मौजूद टीटीई ने फौजी को धक्का दे दिया। इससे फौजी गिरकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गया। दर्दनाक हादसे में फौजी के दोनों पैर ट्रेन से कट गए।
हादसा बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुआ। घटना के बाद आक्रोशित फौजियों ने रेलवे जंक्शन पर जमकर हंगामा किया। फौजियों ने ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया। मौके पर पहुंचकर रेल पुलिस ने जैसे तैसे हालात को काबू किया। घायल फौजी को नाजुक हालात में मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।