चलती ट्रेन में ना करें ऐसा प्रयास, बरेली में हो गया ये बड़ा हादसा

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही छात्रा हादसे का शिकार हो गयी। चलती ट्रेन से गिरी छात्रा का एक पैर ट्रेन से कट गया। हादसा बरेली के रेलवे जंक्शन पर हुआ। छात्रा गरीब नवज एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। आईबीएस कालेज गुड़गांव से बीबीए की छात्रा आकांक्षा यादव पुत्री अनूप कुमार सिंह इटावा की निवासी है। वह ट्रेन से गुड़गांव जा रही थी, सोमवार सुबह गरीब नवाज एक्सप्रेस चलने लगी।

इसी बीच छात्रा ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इसी प्रयास में उसका पैर फिसल गया। छात्रा अचानक फिसलकर प्लेटफार्म के नीचे जा गिरी। आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को प्लेटफार्म से निकाला। तब तक ट्रेन से छात्रा का एक पैर कट चुका था। छात्रा का इलाज जारी है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
