सपा मुखिया अखिलेश यादव पर डिप्‍टी सीएम का तंज, कही ये बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव के तेलंगाना दौरे को लेकर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। डिप्‍टी सीएम ने ट्वीट करते हुए सपा मुखिया पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनता लगातार अहंकार का जवाब दे रही है, फिर भी वो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना में भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

बताते चलें कि बीते दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तेलंगाना में थे ,जहां उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया था। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा की सरकार को हटाने की बात कही थी।    

WhatsApp Group Join Now