बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, हर जिले में बनेगा एक मेडिकल कालेज 

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली पहुचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि प्रदेश के हर जिले में बनेगा एक मेडिकल कॉलेज, सपा कॉंग्रेस पर बोला हमला, कहा सपा और कॉंग्रेस दोनों खत्म होती पार्टियां है जिनको चुनावों में जनता ने नकार दिया, सपा माफियाओ की पोशाक पार्टी है ,सुरक्षा में सेंध मामले में पीलीभीत पुलिस अधीक्षक से मांगी रिपोर्ट, राजपथ का नाम कर्तव्यपथ करने का किया समर्थन। 

... उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज बुधवार को बरेली पहुंचे। पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने मीडिया से भी बात की ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था निरंतर बेहतर होती जा रही है ।ज्यादातर जिलों में मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं और जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं बने हैं उनमें भी मेडिकल कॉलेज की बनाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में सरकार एक मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा करेगी ।इस मौके पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा माफियाओं की पोषक पार्टी बन कर रही है,

जिसके चलते जनता ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में उनको पूरी तरह से जनता ने नकार दिया है पीलीभीत में सुरक्षा में सेंध मामले पर उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना अचानक से हो जाती हैं और उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस की जनता से जांच करके रिपोर्ट भेजने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजपथ के नाम को कर्तव्य पथ करने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समर्थन किया है उन्होंने कहा कि राजपत्र हमेशा ऐसा लगता था कि किसी राजा के यहां जनता जा रही है लेकिन अब इस लोकतंत्र में राजा महाराजा नहीं बल्कि कर्तव्य ही मान्य है जिसके चलते उन्होंने कहा कि उसका सही मायने में नाम कर्तव्य पथ ही होना चाहिए । 

WhatsApp Group Join Now