शाहजहांपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरकारी स्कूल व मलिन बस्ती का किया निरीक्षण, आज बरेली में करेंगे रात्रि विश्राम
न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शाहजहांपुर पहुंच गए हैं। यहां पहुंचे डिप्टी सीएम पाठक ने पोषण सप्ताह के अन्तर्गत निकाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिप्टी सीएम ने सरकारी स्कूल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील को भी देखा।
डिप्टी सीएम ने शाहजहांपुर में भारद्वाजी की मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने अफसरों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। स्कूल में डिप्टी सीएम ने बच्चों से बात करके शिक्षा की गुणवत्ता का भी फीडबैक लिया। डिप्टी सीएम ने अफसरों से कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाए।
शाहजहांपुर के निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बुधवार रात को बरेली में रूकेंगे। वे गुरूवार को बरेली जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सरकारी प्रोग्राम बरेली जिला प्रशासन को पहले मिल गया है। बरेली पहुंचकर वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।