बरेली में युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

शीशगढ़ क्षेत्र में प्रेम सम्बंधों को लेकर सुनील की हत्या, युवती के साथ सुनील के फोटो वायरल होने से थी रंजिश

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क ! बरेली में प्रेम सम्बंधों की रंजिश में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद युवक का शव पेड़ से लटका दिया गया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हत्या की घटना का शिकार हुआ सुनील कुमार थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव जिया नगला का रहने वाला था।

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि सुनील के साथ एक युवती के फोटो वायरल होने पर दूसरे समुदाय के लोगों से उसका विवाद हुआ था। गांववालों ने उस वक्त सुलह भी करा दी थी मगर दूसरा पक्ष खुन्नस माने रहा। प्रेम सम्बंधों की रंजिश में सुनील की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गई। अफसरों का कहना है कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। घटना की गहराई से छानबीन जारी है।

WhatsApp Group Join Now