आज की ताजा ख़बरें (VIDEO) देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें
भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी पर भूपेन्द्र चौधरी की ताजपोशी
-भूपेन्द्र चौधरी के अध्यक्ष बनने से बढ़ा रुहेलखंड का कद
-भूपेन्द्र को कमान देकर भाजपा ने साधा जाट समीकरण
-रुहेलखंड के रहने वाले हैं भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेन्द्र
भाजपा हाईकमान ने पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी को यूपी संगठन का नया मुखिया बनाया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर भूपेन्द्र चौधरी की ताजपोशी से संगठन में रुहेलखंड के साथ पश्चिमी यूपी का कद काफी बढ़ गया है। एमएलसी भूपेन्द्र चौधरी मुरादाबाद के रहने वाले हैं और जाट समाज से आते हैं। जाटलेंट कहे जाने वाले पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भूपेन्द्र चौधरी की अच्छी पकड़ मानी जाती है। उन्हें यूपी भाजपा का अध्यक्ष बनाकर पार्टी आलाकमान ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए वेस्ट में जाट फार्मूला और मजबूत करने की कोशिश की है।
लंपी का खतरा बढ़ा, गाय-भेंसों की बिक्री पर रोक
- पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली में आपात बैठक
- लंपी के पश्चिमी यूपी से पूरब की ओर बढ़ने का खतरा
- पशु मेले, खरीद-फरोख्त, आवागमन प्रतिबंधित: धर्मपाल
यूपी में लंपी बीमारी का खतरा बढ़ता देख सरकार ने पशु मेलों पर रोक लगाए जाने के साथ गाय-भेंसों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अग्रिम आदेशों इस तरह के जानवरों की न तो खरीद-फरोख्त की जा सकेगी और न उन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकेगा। राज्य के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को बरेली में अफसरों की आपात बैठकर बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि सभी जिलों में डीएम के निर्देशन में पशुपालन सहित कई विभाग संयुक्त रूप से बीमारी की रोकथाम में जुटाए गए हैं। पशुओं का वैक्सीनेशन मिशन मोड में कराया जा रहा है। जानकारी देने के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है।
-बदायूं में भीम आर्मी लाठीचार्ज, पुलिस दफ्तर पर हंगामा
-दलित टीचर से छेड़खानी मामले में प्रदर्शन के दौरान झड़प
-एसएसपी दफ्तर की तालाबंदी करने पहुंचे थे भीम आर्मी वाले
-पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारी भीड़ को खदेड़ा
बदायूं में दलित टीचर से छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी दफ्तर पर तालाबंदी करने पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई है। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारी भीड़ को खदेड़ दिया। बदायूं के सिविल लाइंस क्षेत्र में कुछ दिन पहले दलित महिला टीचर ने स्कूल प्रंसीपल के खिलाफ छेड़छाड़ व दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को भीम आर्मी कार्यकर्ता पुलिस आफिस की तालाबंदी करने पहुंचे थे। पता होते ही कई थानों की पुलिस वहां मुस्तैद हो गई। विरोध प्रदर्शन, हंगामे और नोंकझोंक के बीच हंगामा होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को वहां से हटा दिया। हंगामे और लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाहजहांपुर में ‘मुर्दा’ अपराधी मुकेश यादव गिरफ्तार
-अज्ञात लाश को अपने कपड़े पहनाकर गायब था बदमाश
-लंबे समय से शाहजहांपुर में नाम बदलकर रहा था मुकेश
-सात साल बाद शाहजहांपुर पुलिस ने मुकेश को दबोचा
शाहजहांपुर पुलिस ने मुरादाबाद के एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने उत्तराखंड में अजनबी की लाश को अपने कपड़े पहनाकर खुद को मृत दर्शा दिया था और सात साल से नाम बदलकर रोजा इलाके में रह रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुरादाबाद में मूढ़ापांडे क्षेत्र के हसनगंज निवासी मुकेश यादव के खिलाफ लूट, धोखाधड़ी, बलवा, जानलेवा हमले जैसे कई मुकदमे दर्ज चल रहे हैं। पुलिस से बचने को अपराधी मुकेश ने खटीमा में एक मोर्चरी कर्मचारी के साथ मिलकर किसी की लाश को अपने कपड़े पहना दिए और कागजात जेब में रख दिए थे। लाखों रुपये के कर्ज से बचने, बीमा पॉलिसी कैस कराने और मुकदमों में सजा से बचने को उसने खुद को मृत दर्शा दिया। इसके बाद उसने मुनेश यादव नाम से जरूरी दस्तावेज बनवा लिए थे और परिवार के साथ मिलकर शाहजहांपुर में रह रहा था। सटीक सूचना पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पीलीभीत में पुलिस के खिलाफ भाकियू सड़कों पर
-बरखेड़ा में भाकियू नेता की पत्नी से बदसलूकी का विरोध
-कार्रवाई की मांग को लेकर भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन
-भाकियू नेता के बेटे को रेप मामले में पुलिस कर चुकी अरेस्ट
पीलीभीत के बरखेड़ा में भारतीय किसान यूनियन की पत्नी के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। आरोपी पक्ष पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बरखेड़ा पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और पुलिस विरोधी नारेबाजी की। यहां बता दें कि भाकियू जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल के बेटे को पुलिस ने पिछले दिनों रेप मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद प्यारेलाल ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर पत्नी से दुर्व्यवहार, लूट के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने मामला संदिग्ध बताकर कार्रवाई नहीं की। इसे लेकर क्षेत्र के भाकियू नेता व कार्यकर्ता नाराज हैं और पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बरेली की शख्सियत में फिल्म निर्माता अनवर जमाल
-अनवर की फिल्में सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक विषयों पर
-बरेली के अनपर जमाल माने जाते हैं फिल्म मेकिंग में बड़ा नाम
-कितने ही राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुके अनवर जमाल को
बरेली की शख्सियत में आज बारी है मशहूर डॉक्यूमेंट्री मेकर व फिल्म निर्माता अनवर जमाल की। अनवर जमाल बरेली में पले-बढ़े हैं और फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम माने जाते हैं। अनवर को कई राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विषयों पर विस्तृत फिल्म श्रंखला बनाई है। वह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की जूरी के अलावा कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में निर्णायक मंडल के रूप में नजर भी आए हैं। अनवर जमाल की फिल्म: स्वराज - द लिटिल रिपब्लिक खासी लोकप्रिय रही है। शुरू में वह उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम किया। फिर शौकिया तौर पर थिएटर से जुड़ गए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।