बरेली में 30 अक्टूबर को आयोजित होगा चित्रांश समागम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा आयोजित 17वां विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन 30 अक्टूबर, को कृष्ण कथा स्थल, त्रिबटी. नाथ मंदिर में किया जाएगा। जिसको लेकर शुक्रवार को श्री कृष्ण कथा स्थल, त्रिबटी नाथ मंदिर प्रांगण प्रेस वार्ता की जाएगी में किया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश संरक्षाक वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार डॉ० अरूण कुमार व प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश राकेश सक्सेना ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर होगा साथ ही यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को समर्पित होगा।
उन्होनें बताया अब तक इस सम्मेलन हेतु लगभग 400 बायोडाटा आ चुके हैं जो उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी आये हैं। इस कार्यक्रम में वृद्धजनों को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी होंगे। अति० विशिष्ट अतिथि सुरेश खन्ना वित्त मंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री होंगे। साथ ही चित्रांश महासभा के राष्ट्रीयकार्यकारिणी अध्यक्ष संजीव वर्मा सहित कई अन्य अतिथिगण भी पधार रहे हैं।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में समागम होगा, द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह होगा तथा तृतीय सत्र में युवक-युवतियों का परिचय कराया जायेगा। तदोपरान्त लकी ड्रा का आयोजन होगा जोकि इस कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र होगा। अधीर सक्सेना ने सभी चित्रांशों से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रेसवार्ता में राकेश सक्सेना, पंकज सक्सेना, प्रदीप सक्सेना ’31देत राबधेत्र कापल क अनूप सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, संदीप सक्सेना, रवि जौहरी, मनोज सक्सेना, विकास चित्रांश, प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, पूनम सक्सेना आदि मौजूद रहे।