श्री वैश्य कुमार तनय सभा के नई कमेटी के मुख्य पदाधिकारियों ने ली शपथ

 | 

-जल्द जारी होगी  पूरी कमेटी की सूची

-15 दिसंबर को पूरी कमेटी का  भव्य शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तावित


 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क/ श्री वैश्य कुमार तनय सभा राजि बरेली की नई सभा के प्रमुख पदाधिकारियों का आज शपथ ग्रहण समारोह श्री वैश्य कुमार तनय सभा भवन में संपन्न हुआ । लम्बे समय के अंतराल के बाद कुमार तनय सभा की नई कमेटी में नामांकन और आम सहमति की लम्बी प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद पर राकेश गुप्ता, महामंत्री पद पर डॉ. आशीष गुप्ता,  कोषाध्यक्ष पद पर  डॉ . आनंद किशोर गुप्ता और भवन प्रबंधक पद पर राजेश गुप्ता राजू जी को मनोनीत किया गया ।

प्रमुख पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को राष्ट्रीय महामंत्री जीवेन्द्र प्रकाश गुप्ता और कार्यकारी अध्यक्ष  शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जीवेन्द्र प्रकाश द्वारा भगवान् कार्तिकेय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।  जिसके बाद मुख्य पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली ।   राष्ट्रीय महामंत्री  जीवेन्द्र गुप्ता और संरक्षक राजेश गुप्ता ने नये पदाधिकारियों को बधाई दी । इस मौके पर नव मनोनीत अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा की श्री वैश्य कुमार तनय भगवान कार्तिकेय के वंशज हैं और नई कमेटी का प्रयास रहेगा कि  कुमार तनय समाज के उत्थान में बड़े प्रयास किये जाएं। महामंत्री आशीष गुप्ता ने कहा कि जल्द ही बाकी पदो पर सुयोग्य व्यक्तियों के मनोनयन के साथ ही पूरी कार्यकारिणी की सूची जारी की जायगी और 15 दिसंबर को  विशाल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भव्य् आयोजन होगा।  शपथ ग्रहण में मुख्य रूप से जीवेन्द्र प्रकाश  गुप्ता , शैलेन्द्र गुप्ता , राकेश गुप्ता , डॉ . आशीष गुप्ता , डॉ . आनंद किशोर गुप्ता , राजेश गुप्ता , अनुराग गुप्ता , तुषार गुप्ता , राजकुमार गुप्ता , आनंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now