आज मायानगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो, यूपी में निवेश का देंगे आमंत्रण
देश के बड़े उद्योगपतियों से वन टू वन मुलाकात करेंगे सीएम योगी

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुंबई में रोड शो करके घरेलू निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। बता दें कि फरवरी माह में यूपी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को कामयाब बनाने के लिए देश के 9 बड़े शहरों में सीएम योगी और सरकार के दूसरे मंत्री रोड शो करके निवेशकों को यूपी में निवेश का आमंत्रण देंगे। इससे पहले विदेशी निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आकर्षित करने को सीएम योगी व सरकार के मंत्रियों ने विदेश दौरा किया था।

सीएम योगी बुधवार को मुंबई पहुंचे सीएम योगी ने फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों और बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की। आज गुरूवार को सीएम योगी रोड करके बैंकिंग, उद्योग व फिल्म जगत के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
इन उद्योगपतियों से वन टू वन मुलाकात
योगी जिन उद्योगपतियों से वन-टु-वन मुलाकात करेंगे उसमें कुमारमंगलम बिड़ला, अजय पीरामल, सज्जन जिंदल, जीनल मेहता, दर्शन हीरानंदानी, एन चंद्रशेखरन, करन अडाणी, मुकेश अंबानी, पिरोजशा गोदरेज जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। इसके अलावा अशोक पी हिंदुजा, संजीव मेहता, पंकज मुंजाल, अनंत गोयनका, एमडी एस एन सुब्रमण्यम आदि के साथ भी संवाद व बैठकों का दौर चलेगा।
