मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा देश के जवानों से माफी मांगे कांग्रेस

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के बयान को लेकर उन पर तीखा हमला बोला है। उन्‍होंने राहुल गांधी के बयान केा अमर्यादित बताते हुए कहा कि ऐसे गैर जिम्‍मेदाराना बयान कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी भारत के जवानों से माफी मांगें। दरअसल भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुयी झड़प के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया था, जिस पर देश भर में बवाल मचा हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि भारत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार चीनी दूतावास से मिलकर साजिश करती रही है। जब भी देश पर संकट आता है तब कांग्रेस भारत के खिलाफ जाकर बयानबाजी करती है। उन्होंने कहा राहुल अपनी बातों से कई बार देश को कटघरे में खड़ा करने का काम कर चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए कांग्रेस की क्या राय है ये जगजाहिर है। उन्होंने इस प्रकार के बयानों से बचने की सलाह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को दी है।

WhatsApp Group Join Now