यूपी में हजारों करोड़ निवेश की तैयारी में कनाडा के उद्योगपति, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया ये बड़ा सीक्रेट
न्यूज टुडे नेटवर्क। कनाडा के उद्योगपति यूपी में बड़ा निवेश करने की तैयारी में हैं। कनाडा से यूपी में करीब 16 हजार करोड़ का औद्योगिक निवेश आने की संभावना है। यह खुलासा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कनाडा यात्रा के दौरान किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विदेशी औद्योगिक निवेश लाने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है। अगले साल फरवरी में राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भी होने जा रहा है। इस समिट में देश ही नहीं कई अन्य देशों के उद्योगपति भी हिस्सा लेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को कामयाब बनाने और प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विदेश यात्रा की थी। वहीं प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री भी इस वक्त विदेश यात्रा पर हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और दुग्ध विकास व पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह इस दौरान कनाडा की यात्रा पर हैं। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कनाडा का दौरा करके प्रदेश में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की थी। कनाडा यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने खुलासा किया है कि कनाडा से अब तक यूपी में 16 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। अभी भी विदेशी उद्योगपतियों से चर्चा जारी है।
एक ट्वीट के जरिए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कनाडा से मिले निवेश के बारे में जानकारी सार्वजनिक करते हुए लिखा है कि, कनाडा से मिले कुल 16 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव। आगे उन्होंने लिखा कि विश्व के लोग उत्तर प्रदेश की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। निवेशकों के लिए संपूर्ण सुरक्षा के साथ अच्छी जगह यूपी है।