क्या अब अखिलेश के दूसरे चाचा भी दे सकते हैं सपा को झटका, रामगोपाल व सीएम योगी की मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज
न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हौसले जितने ज्यादा बढ़े हैं, ठीक उसके उलट विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) को उतना ही ज्यादा नुकसान होता जा रहा है। सपा अपने गठबंधन साथियों को चुनाव बाद संभालने में नाकामयाब रही। ऐसे में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के साथ रिश्ते भी खराब हो गए और तो और शिवपाल यादव और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने साथ भी छोड़ दिया।
इसी बीच चौंका देने वाली खबर सामने आई, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई। दरअसल, अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे कि क्या रामगोपाल यादव का भतीजे अखिलेश से मोहभंग हो गया। हालांकि ऐसा नहीं है चाचा और भतीजे के बीच में मधुर संबंध हैं।
आपको बता दें कि रामगोपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने पुष्टि की कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालीदास मार्ग स्थित आवास पर उनके बीच यह मुलाकात हुई। इसके बाद सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी हुआ। जिसके बाद राजनीतिक हलचलों पर विराम लगा।
सपा ने ट्वीट किया कि आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाक़ात की। प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात। फर्जी मुकदमों को वापस ले सरकार।