कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ने भी तबादलों पर उठाए सवाल, पत्र लिखकर मांगी सफाई

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में तबादलों को लेकर पड़ी रार थमती नजर नहीं आ रही है। अब कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने पत्र लिखकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हुए तबादलों में अनियमितता को लेकर सवाल उठाये हैं। तबादलों को लेकर मंत्री नंदी का एक नया पत्र वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही यूपी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटिक ने भी महकमे में हुए तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

letter

जिसके बाद अब मंत्री नंद गोपाल नंदी ने औद्योगिक विकास मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तबादलों में घपले की बात कही है। मंत्री ने पत्र में पिछले सालों में प्राधिकरण में हुयी कई अधिकारियों की नियुक्ति को सवालों के घेरे में लाते हुए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अपर मुख्य सचिव को साफ निर्देश दिए कि अनुभवी व साफ स्वच्छ छवि वाले अधिकारियों को ही महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती दी जाए।

पत्र में मंत्री नंदी ने आगे लिखा कि यदि विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर गलत तरीके से नियुक्ति दी जाती है तो स्वचछ छवि वाले अनुभवी और योग्य अधिकारियों का मनोबल टूटता है। इसलिए महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती देते समय संबंधित अधिकारी के बारे में पूरी पड़ताल भी होनी चाहिए। तबादलों में अनियमितताएं पाए जाने पर मंत्री नंदी ने पूरे प्रकरण को लेकर अपर मुख्य सचिव से आख्या मांगी है।  

WhatsApp Group Join Now