गोरखपुर में बोले सीएम योगी- नशे के खिलाफ अभियान का हिस्सा बनें युवा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ कार्ययोजना बनाकर निर्णायक लड़ाई शुरू कर दी है। नशे के सौदागर वर्तमान पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ कर सकें, इसके दृष्टिगत ड्रग जहरीली शराब के माफियाओं पर सख्ती के लिए कमर कस ली गई है। सभी युवा सरकार के इस अभियान का हिस्सा बनकर प्रदेश को नशामुक्त करने में, सबको स्वस्थ रखने में अपना योगदान दें।

सीएम योगी रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय,आरोग्य धाम बालापार गोरखपुर के प्रथम स्थापना दिवस समारोह इस उपलक्ष्य में 22 अगस्त से चल रहे सप्तदिवसीय व्याख्यान माला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर चुनौती को हमें अवसर के रूप में लेना चाहिए और परिणाम की तात्कालिक चिंता किए बगैर चुनौती से निपटने की कार्ययोजना बनाकर शुरुआत कर देनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रायः हमअथपर ध्यान देने की बजायइतिकी चिंता करने लगते हैं। अर्थात कार्य प्रारंभ करने से पूर्व ही उसके परिणाम की चिंता करने लगते हैं। कठिनाई यहीं से शुरू होती है। लक्ष्य की ओर अग्रसर होते समय कार्य की शुरुआत कैसे करनी है,इसका ध्यानआवश्यक है कि इसके लिए चिंतित हो जाना कि परिणाम क्या होगा।

WhatsApp Group Join Now