त्‍यौहारों को लेकर सीएम योगी ने जारी की एडवायजरी, कहा आग से सुरक्षा के रखें कड़े प्रबन्‍ध

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। भदोही अग्निकांड के बाद सूबे की पुलिस प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक आयोजनों को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से अपील करते हुए कहा कि, पंडाल निर्माण में अग्नि सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। साथ ही संवाद बनाकर आयोजन को किया जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अलावा अग्नि कांड की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रशासन इन आयोजन समितियों से संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी हाल ही में पूजा पंडालों में घटित कुछ घटनाओं/दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लिया जाना चाहिए। इसके लिये आवश्यक है कि विद्युत व अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए। पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

वहीं इस भयानक अग्निकांड के बाद पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष बच्चा यादव पर केस दर्ज किया है। समिति के कई अन्य अज्ञात सदस्यों पर भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, शुरूआती जांच के दौरान व्यवस्थाओं में आयोजन समिति की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद औराई कोतवाली में आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि बीते रविवार को यूपी के भदोही जिले में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की वजह से करीब 64 लोग झुलस गए, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए वाराणसी और प्रयागराज शिफ्ट किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पूजा पंडाल में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जिस वक्त पंडाल में आग लगी वहां करीब 150 मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now