सीएम योगी ने हिन्दुस्तान यूनीलीवर के ड्राइड पाउडर संयंत्र का किया उद्घाटन, मंत्री नंदी रहे मौजूद

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के नवनिर्मित  स्प्रे ड्राइड पाउडर संयंत्र और वितरण केन्द्र का वर्चुअल उद्घाटन किया। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश उद्यमियों की पहली पसंद बनकर उभरा है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रतिदिन नई संभावनाओं को धरातल पर साकार करके औद्योगित तरक्की के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

हिन्दुस्तान यूनीलीवर ने इस प्रोजेक्ट को मिशन शक्ति के साथ जोड़ते हुए महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा भी उठाया है। इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के मौके पर राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यमंत्री जसवंत ंिसह सैनी, मुख्य सचिव दुर्गाषंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल और हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के अधिकारीगण मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub