सीएम योगी ने किया डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ, कही ये महत्वपूर्ण बात

न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार 15 अक्टूबर को डाक विभाग की तरफ से लगाई गई डाक टिकटों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने कहा कि डाक सेवाएं समग्र विकास का केंद्र बिंदु रही हैं। चाहे सूचनाएं भेजना हो, पैसे भेजना हो या फिर छोटी पूंजी को जमा करना। डाक सेवा इन सबका केंद्र रही हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ये बातें लखनऊ के अलीगंज में आयोजित ललित कला अकादमी में डाक टिकट प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर कही।

उन्होंने कहा कि डाक सेवा के टिकटों के लिए भी एक आकर्षण रहा है और इसे समय-समय पर जारी किया जाता है। यह प्रदर्शनी राजधानी लखनऊ के अलीगंज में डाक महानिदेशालय में आयोजित किया गया है। बता दें कि आज 15 अक्टूबर से डाक विभाग की ओर से डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई है। लखनऊ के अलीगंज में डाक महानिदेशालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
