सीएम योगी ने स्‍टेट डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथारिटी के सम्‍मेलन का किया उद्घाटन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍टेट डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथारिटी के सम्‍मेलन समारोह का राजधानी लखनऊ में शुभारंभ कर दिया। यह सम्‍मेलन नेशनल डिजास्‍टर मैनेतजमेंट अथारिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी में आपदा प्रबंधन का काम अच्‍छे तरीके से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ये संस्था बनाकर बहुत बड़ा काम किया है। सीएम ने कहा यूपी में आपदा मित्रों को प्रशिक्षित कर उनके जरिये आपदाओं में नुक्सान कम करने का प्रयास सरकार की तरफ से लगातार किया जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी ने आपदा प्रबंधन को विद्यालय स्तर पर पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा इससे हमे किसी भी आपदा के दौरान जनहानि को कम करने में मदद मिलेगी। 

सीएम योगी ने कहा वर्ष 2017 के बाद से यूपी में पीएसी के जवानो को शामिल कर 17 यूनिट बनाई गयी हैं, जो आपदा प्रबंधन में अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं। उन्होंने कहा सबसे ज्यादा जनहानि बाढ़ और आकाशीय बिजली से होती है। इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को इस प्रकार की आपदा से पहले ही अलर्ट कर होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। सीएम योगी ने कहा दो दिवसीय इस सम्मलेन में आप लोग आपदा प्रबंधन को और बेहतर बनाने के प्रयासों पर काम करें और इसे जनसुलभ बनाएं। सीएम ने कहा हमने यूपी में बाढ़ रोकने के लिए नदियों की ड्रेजिंग करवाई और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। इस मौके पर सीएम ने कई जिलों से आये हुए सम्मलेन के सदस्यों का स्वागत किया। 

WhatsApp Group Join Now